March 7, 2020

Blog Me E-Mail Subscribe Box Kaise Add Kare?


अगर आप एक blogger हो तो आपको पता ही होगा कि email subscriber एक blog की traffic बढाने के लिए कितना जरुरी है। जब कोई व्यक्ति हमारे blog को subscribe करता है तो उसके पास हर new post का notification पहुँच जाता है और इससे हमारे blog पर organic traffic आता हे जो post की रैंकिंग व seo में बहुत मदद करता है।

Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?
Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?



Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?


इस पोस्ट में आप जानेंगे की blogger me email subscribe widget kaise add kare? अगर आप new blogger हो तो भी आपको यह समझने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यहां पर पूरा process इमेज में दर्शाया गया है- how to add email subscribe widget in blogger? in hindi.


Email subscription क्या है?


E-mail service यानि जब कोई विजिटर blog को subscribe करता है तो उसे आपकी new published post का mail मिलता हे जिससे वो आपके post पढने के लिए आपके blog पर आएगा. email delivery में सबसे बेहतर व मुफ्त सेवा है Feedburner की जो सबसे ज्यादा popular है।


Feedburner क्या है?


Feedburner एक email service है जो google की ही एक कंपनी है और इसका काम हमारी new post को email subscribers के पास भेजना होता है जिससे हमारे blog की traffic बढाने में मदद मिलती है साथ ही Feedburner एक free व better होने के कारण no.1 email service है।


Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?


आप blogger blog में 2 तरीकों से email subscribe widget लगा सकते हैं जिनमें से simple तरीका मैं आपको यहां बता रहा हूँ।



  1. सबसे पहले अपने blog में login हो जाइए व dashboard खोल लें।
  2. अब layout में जाएँ व add a widget पर click करें।
Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?
Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?





इसके बाद कुछ widget के नाम आपको दिखाई देंगे जिनमें से follow by email वाले option पर click करें।

Feedburner क्या है?
Feedburner क्या है?



  1. अब नया पेज खुलेगा जहा पर अपने हिसाब से widget का नाम दें।
  2. और fedburner link के साथ छेडछाड न करें।
  3. अब save पर click कर दें व save template पर click करें।
How to Add Email Subscriber Button in Blogger?
How to Add Email Subscriber Button in Blogger?



अब अपना blog open करके देख सकते हैं।

Feedburner Email Subscriber Button Kaise Lagaye?
Feedburner Email Subscriber Button Kaise Lagaye?


अब जब भी कोई visitor आपके blog पर आएगा और उस email box में अपनी email id डालकर blog को subscribe करेगा तो उस विजिटर को आपके नया post publish करते ही mail मिल जाएगा जिसपर click करके वह आपके blog पर पहुँच जाएगा।


आखिरी शब्द

दोस्तों, i hope की यह पूरा process आपको सही से समझ में आया होगा अगर फिर भी कोई समस्या है तो मुझे comment करके बता सकते हैं मैं आपके प्रश्न का जवाब जल्द ही देने की कोशिश करुँगा व blogging से जुडा कोई भी सवाल आप मुझसे पूछ सकते हैं।

February 23, 2020

How To Fix Breadcrumb Error in Hindi । data-vocabulary Schema.org Deprecated Error Solve in Hindi


How to Fix Breadcrumbs Error in Hindi
How To Fix Breadcrumbs Error in Hindi

आज मैं बहुत ही Important और Google Search Console में आ रही Breadcrumb Error के बारे में बात करने वाला हूँ। वैसे गूगल हर रोज कुछ न कुछ Update करता रहता है लेकिन उससे हमें कुछ फर्क नहीं पडता।

अगर आपसब नहीं जानते हैं तो बता दूँ कि Google एक नया अपडेट लेकर आया है जिसमें उसने अपने पुराने Data Structure को बदल दिया है और अब से सिर्फ नए अपडेट किए हुए Data structure वाली वेबसाइटों को ही गूगल सर्च में दिखाएगा ओर जो Websites या Blogs इसको फोलो नहीं करेंगे उनको गूगल से बिल्कुल निकाल दिया जाएगा।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि गूगल खुद को User Friendly बनाने के लिए हमेशा कुछ न कुछ अपडेट करता रहता है व रोजाना अपने अल्गोरिद्म भी चेंज करता रहता है।ऐसे ही इस बार भी इसने खुद को ओर ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपने पुराने Data Structure को अपडेट किया हे और अब से सिर्फ Scheme.org डाटा स्ट्रक्चर वाली वेबसाइटें व ब्लॉग ही Google Search में दिखाए जाएँगे।और इस पोस्ट में हम बात करेंगे ब्रेडक्रंब एरर कैसे ठीक करें?

वैसे मैंने जब Google structure tools की जाँच की,तो यह पता चला कि केवल Vocabulary Schema Dataformat अब Google द्वारा समर्थित नहीं है। इसे ठीक करने हे तो हमें Google द्वारा अपडेट किए गए vocabulary data को Schema.org format में बदलना होगा। जिसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में आसान भाषा में मिल जाएगी।

data-vocabulary.org Schema Deprecated Error Solve in Hindi
data-vocabulary.org Schema Deprecated Error Solve in Hindi

Breadcrumbs "data-vocabulary.org Schema Deprecated" Error Solve




यहाँ पर मैंने एक और शब्द लिया है Data-Vocabulary Breadcrumbs Error तो बता दू की ब्रेडक्रम्ब एरर का यह एक अलग रूप है और इस एरर का नाम यही है। वैसे यह Error मेरे ब्लॉग में भी आया था लेकिन मैंने इसको अपडेट कर लिया है।मैं आपको बताना चाहूँगा कि जो नई Themes व Templates आ रहे हैं वह सभी Schema.org को सपोर्ट करते हे।अगर आपका Template प्रीमियम हे तो आपको अब तक Update मिल चुका होगा व जिनको Blogger Template का अपडेट नहीं मिला है वो लोग इस पोस्ट को पूरा पढेंगे तो आपका साधारण टेम्प्लेट भी Schema.org को सपोर्ट करने लग जाएगा।

जिन लोगों की वेबसाइट Wordpress पर हे उन लोगों को बता दूँ कि आपको ऐसा कुछ नहीं करना हे बस अपने वर्डप्रेस में एक Plugin Install करना है और Breadcrumbs वाला एरर चला जाएगा।


Blogger Me Breadcrumbs Error Kaise Fix Kare?


अगर आपको Coding की थोडी बहुत नॉलेज हे तो आप आसानी से Breadcrumbs Error Fix कर सकते हैं अर कोडिंग नहीं जानते हे तो भी कोई बात नहीं क्योंकि मैं यहां पर स्क्रीनशॉट सहित पूरा प्रोसेस Step by Step बताने हूँ।

Fix Breadcrumb Error in Hindi


Step 1

सबसे पहले अपने Blogger Dashboard में जाइए व अपना Blog चुन लीजिए।

Step 2

अब Theme Session में जाएँ व Edit Html पर क्लिक करें।

Data-Vocabulary Breadcrumbs Error Solve
Data-Vocabulary Breadcrumbs Error 


Step 3

अब आपके सामन ब्लॉग का पूरा Code खुल जाएगा व वहां पर यह कोड सर्च करें।

.breadcrumbs a:hover

Step 4

जब ऊपर लिखा कोड मिल जाए तो उसके ठीक नीचे यह कोड Paste कर दें।

.breadcrumbs svg{width:16px;height:16px;vertical-align:-4px} .breadcrumbs svg path{fill:#666}

Breadcrumb Error Solve in Hindi


Step 5

अब नीचे दिया कोड सर्च करें।

<b:includable id='breadcrumb'

Step 6

यहां आपको यह ध्यान रखना है कि जहां से <b:includable id="breadcrumb" शुरु हो रहा है वहां से लेकर </b:includable> तक पूरा कोड हटा दें।

ब्रेडक्रम्ब एरर को फिक्स कैसे करें?


Note: यह कोड 10-15 लाइन का होगा व Code हटाने से पहले Theme का Backup जरुर ले लें ताकि कुछ गलत होने पर आपके Blog को फिर से ठीक पहले जैसा किया जा सके।


Step 7

अब जो कोड हटाया था उस जगह पर इस कोड को Paste कर दें।

<b:includable id='breadcrumb' var='posts'> <b:if cond='data:blog.pageType == &quot;item&quot;'> <b:loop values='data:posts' var='post'> <b:if cond='data:post.labels'> <div class='breadcrumbs' itemscope='itemscope' itemtype='https://schema.org/BreadcrumbList'> <svg viewBox='0 0 24 24'><path d='M10,20V14H14V20H19V12H22L12,3L2,12H5V20H10Z' fill='#000000'/></svg> <span itemprop='itemListElement' itemscope='itemscope' itemtype='https://schema.org/ListItem'> <a expr:href='data:blog.homepageUrl' title='Home' itemprop='item'> <span itemprop='name'>Home</span></a> <meta content='1' itemprop='position'/> </span> <svg viewBox='0 0 24 24'><path d='M5.5,9A1.5,1.5 0 0,0 7,7.5A1.5,1.5 0 0,0 5.5,6A1.5,1.5 0 0,0 4,7.5A1.5,1.5 0 0,0 5.5,9M17.41,11.58C17.77,11.94 18,12.44 18,13C18,13.55 17.78,14.05 17.41,14.41L12.41,19.41C12.05,19.77 11.55,20 11,20C10.45,20 9.95,19.78 9.58,19.41L2.59,12.42C2.22,12.05 2,11.55 2,11V6C2,4.89 2.89,4 4,4H9C9.55,4 10.05,4.22 10.41,4.58L17.41,11.58M13.54,5.71L14.54,4.71L21.41,11.58C21.78,11.94 22,12.45 22,13C22,13.55 21.78,14.05 21.42,14.41L16.04,19.79L15.04,18.79L20.75,13L13.54,5.71Z' fill='#000000'/></svg> <b:loop index='num' values='data:post.labels' var='label'> <span itemprop='itemListElement' itemscope='itemscope' itemtype='https://schema.org/ListItem'> <a expr:href='data:label.url + &quot;?&amp;max-results=16&quot;' expr:title='data:label.name' itemprop='item'> <span itemprop='name'><data:label.name/></span> </a> <meta expr:content='data:num+2' itemprop='position'/> </span> <b:if cond='data:label.isLast != &quot;true&quot;'> <svg viewBox='0 0 24 24'><path d='M8.59,16.58L13.17,12L8.59,7.41L10,6L16,12L10,18L8.59,16.58Z' fill='#000000'/></svg> </b:if> </b:loop> <svg viewBox='0 0 24 24'><path d='M8.59,16.58L13.17,12L8.59,7.41L10,6L16,12L10,18L8.59,16.58Z' fill='#000000'/></svg> <span><data:post.title/></span> </div> </b:if> </b:loop> </b:if> </b:includable>

Step 8

यह सब करने के बाद Save Theme पर क्लिक करें और फिर Google Search Console में जाएं व Breadcrumb Error पर जाकर Fix It पर क्लिक कर लें। या फिर जिन-जिन URL में एरर आ रहा हे उनको दोबारा गूगल में दिखाने की रिक्वेस्ट भेजेंं।

Solve Breadcrumb Error in Hindi

Fix Breadcrumb Error in Hindi
Fix Breadcrumb Error

यह ऊपर जो पोस्ट हे ये वही हे जिस पर Breadcrumb data-vocabulary.org Schema Deprecated Error आ रहा था और अब यह सही हो गया है।

यह भी पढें:

Google AdSense Approval Trick 2020
ब्लॉग में Code Box कैसे लगाएँ?
Blog पर Author Box कैसे लगाएँ?


आखिरी शब्द

दोस्तों, आप सब को बता दूँ इस अपडेट को हल्के में ना लें क्योंकि Google के पिछले अपडेट्स से तो सिर्फ हमारे Website व Posts की रैंकिंग पर प्रभाव पडता था जिसे हम Ignore भी कर देते थे लेकिन इस बार पूरा Data Structure ही Update किया है, तो इससे आपकी साइट व ब्लॉग गूगल सर्च से पूरी तरह ही हटा दिए जाएँगे।

I hope मैं How To Fix Breadcrumbs Error in Hindi अच्छे से बताया व आपको भी समझ में आया होगा फिर भी कोई परेशानी हो तो कमेंट करना न भूलें।

और हां इस पोस्ट को अपने Blogger दोस्तों के साथ शेयर करना न भुलें।आपका एक शेयर दूसरे Bloggers का ब्लॉग Google Search में से निकालने से बचा सकता है।

Sharing Is Caring.

February 15, 2020

Blog Me Code Box Kaise Add Kare - Post Me Code Box Kaise Add Kare


दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हुं कि Blogger Blog Post Me Code Box Kaise लगाते है। आप Blogging के Related Post लिखते है और आपकी website या ब्लॉग blogger पर है तो आपको Code Box की बहुत जरूरत पड़ती होगी है क्योंकी wordpress पर तो Code Box Add करने के लिए Plugin मिल जाता है लेकिन Blogger पर Plugin नहीं होता है अगर आप अपने blog में direct code Paste करते है तो visitors को Code Copy करने में और समझने में परेशानी होती है इसलिए आप Blog में Code Box का Use करें जिससे visitors को Code Copy करने में और समझने में तकलीफ ना पड़े। चलिए अब जानते है की Blog Post में Code Box केसे Add करते हैं।

Post me code kaise lagaye.
Blog Post Me Code Box Kaise Add Kare.

Blog Post में Code Box कैसे Add करते हैं?


Blog post में Code box add करने के 2 तरीके है।जिनमें आप Simple code boxStylish code box दोनों में से एक लगा सकते हैं।

अगर आपका ब्लॉग साधारण हे जैसा मेरा हे तो आप Simple code box add कर सकते हैं, अगर स्टाइलिश ब्लॉग हे तो Stylish code box add कर सकते हैं।


1.  Blog Post में Simple Code Box लगाना


Simple code box बहुत आसान है इसके लिए अपने blogger के post में जाना होगा और Html पर क्लिक करना होगा फिर जहां भी कोड लगाना उस जहग को चुनें व नीचे दिया हुआ Code copy करके Code paste कर दें। व अपना कोड उस कोड के अंदर डाल दें। पूरा Process नीचे Screenshorts के माध्यम से बताया गया है।


Simple Code Box Blog Post में कैसे Use करें? With Screenshots


सबसे पहले यह कोड कॉपी कर लीजिए।




Blogger में जाकर अपना ब्लॉग खोलिए।

अब जिस पोस्ट में कोड लगाना है उसे Edit कीजिए व Html सेशन में जाइए।

Blog post me code box kaise add kare.

अब जिस जगह पर कोड डालना हे उस जगह को Select करिए व इस कोड को कॉपी करके उस जगह पर पेस्ट कर दें व "Paste Your Code" की जगह पर अपना कोड डाल दें व Save कर लें।

How to add code box in blog post.

2.  Style Code Box Blog Post Me Kaise Use Kare? in Hindi


Step 1:

सबसे पहले ये code copy कर लीजिए।



अब blogger.com website पर जाइए और log in कीजिए।अपने Blog के dashboard में जाइए और Theme section में जाकर Edit HTML पर click कीजिए।


अब ]]></b:skin> search कीजिए और ]]></b:skin> के नीचे कॉपी किया code paste कर दीजिए।अब Save पर click कीजिए।

Step 2:

अब blog post में जाइए और HTML select कर लीजिए।अब जहा पर आपको Code box  लगाना है वहा Code पर कोड लगाइए व "Paste Your Code" की जगह पर अपना Code add कर दीजिए।


Last words:

दोस्तोंअगर आपको कोडिंग की थोडी-बहुत नॉलेज है, तो आप आसानी से Blogger code box add कर सकते हैं अगर कोडिंग की नॉलेज नहीं भी हे तो भी मैंने Scree Screenshots लगाए हे जिनकी मदद से आपका काम आसान हो जाएगा फिर भी कोई परेशानी आए तो कमेंट करके जरुर बताएँ मैं आपका दोस्त आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हूँ।

January 31, 2020

How do I get AdSense approval in 2020? in Hindi


गूगल ने अपने आखरी अपडेट में कई अल्गोरिथम बदले हैं जिससे Google adsense approval लेना मुश्किल हो गया है। और आप सब जानते ही होंगे की एडसेंस का अप्रूवल मिलना पहले भी कितना मुश्किल था। लेकिन जब तक मैं आपके साथ हु तब तक आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि एडसेंस का अप्रूवल लेना थोड़ा मुश्किल हुआ है नामुमकिन नहीं इसीलिए आज मैं फिर एक बार आपके लिए लेकर आया हूं Google AdSense Approval Tips & Tricks in Hindi.


How do I get adsense approval in 2020? in Hindi.

Google AdSense Fast Approval कैसे लें? in Hindi


और हाँ दोस्तों, इस बात का विश्वाश दिलाने के लिए की में आपको सभी चीजें बहुत अच्छे से बताता हु इस बात की पुष्टि के लिए मैं .blogspot.com पर एक फ्री ब्लॉग बनाने वाला हु और उस पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर भी बताने हु तो मेरे ब्लॉग के साथ बने रहिये आज से ठीक 3 महीने बाद आपको इसका सबूत भी मिल जायेगा की मेरी बताई गयी हर ट्रिक अच्छे से काम करती है। साथ ही आगे आपको बहुत सी नई चीजें सीखने को मिलने वाली है तो मेरे ब्लॉग के साथ बने रहिये।


Google AdSense Approval Trick in 2020:


1.  आपको हमेशा ओरिजिनल कंटेंट लिखना है कभी भी 20 प्रतिशत से ज्यादा कॉपी किया हुआ कंटेंट ना लिखें इनमें 80/20 का फासला रखें। ऐसा करने से आपके AdSense account approval के चांस 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगे।

2.  ब्लॉग पर लॉन्गटेल कीवर्ड वाले व कम से कम 600 शब्दों वाले 20 आर्टिकल जरूर से पब्लिश होने
चाहिए। मैं खुद की बात करूँ तो मेरे ब्लॉग पर 13 पोस्ट पब्लिश करने के बाद मैंने AdSense के लिए अप्लाई कर दिया था और 24 घंटे के अंदर AdSense approve भी हो गया था।

3.  अपने ब्लॉग पर Privacy-policy Terms & conditions पेज जरूर बनाएं यह ऐडसेंस अप्रूवल के लिए जरुरी चीजों में से एक है। अगर आपके ब्लॉग पर यह पेजेज नहीं पाए जाते है तो एडसेंस अप्रूव नहीं होगा।

4.  कभी भी हेल्थ, एनिमल, हैकिंग, Pirating आदि Niche पर बने ब्लॉग को कभी Google AdSense Approval नहीं देता है यह गूगल एक नियम है इसलिए ऐसे Niche के ब्लॉग या तो ना बनाये या फिर गूगल ऐडसेंस से कमाई का ख्वाब छोड़ दें।

5.  आपके ब्लॉग पर जितना ज्याद ट्रैफिक आएगा आपको एडसेंस अप्रूवल लेने में उतनी आसानी होगी और अगर मेरी बात कर तो मेरे ब्लॉग hindiguruji.xyz पर जब 50 विजिटर रोजाना आते थे तब मुझे Adsense approval मिल गया था और वो भी सिर्फ एक बार अप्लाई करने पर 24 घंटो के भीतर।

6.  ऊपर दिए गए सभी चीजें होने के बाद भी आपके ब्लॉग में कुछ और फंक्शन होने चाहिए जैसे की- लोडिंग स्पीड बहुत तेज हो, कोई भी पेज में एरर ना हो, कोई भी लिंक में एरर ना हो आदि।


Tips: पब्लिश पोस्ट में कम से कम इमेजेज लगाये जिससे पेज लोडिंग स्पीड बढ़ सके।

7.  आपके ब्लॉग पर कोई भी ऐसा लिंक न हो जो गूगल द्वारा Ban कर दिया गया हो क्योंकि इससे गूगल यह समझता है कि आप गलत वर्क कर रहे हो साथ ही एफिलिएट के लिंक से भी दूरी बनाए रखें इससे Google AdSense Approval लेने में सहायता मिलेगी।

8.  इन सब में सबसे महत्वपूर्ण बात यह की आपका कंटेंट हाई क्वालिटी का होना चाहिए और बहुत से लोग बोलते है कि आर्गेनिक ट्रैफिक होना चाहिए तो दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है मैंने खुद ने जब यह ब्लॉग बनाया था तब वही घिसे पिटे पोस्ट लिखे थे जैसे यह वाला- Hosting Kya Hoti Hai Aur Kaha Se Kharide?

अब लोग दूसरे ब्लोग्स के पोस्ट छोड़कर मेरे नए ब्लॉग पर कौन आता लेकिन मेरे पोस्ट के कंटेंट में दम था और मैने सिर्फ 13 पोस्ट लिखकर ही एडसेंस का अप्रूवल बडी ही आसानी से साथ ले लिया।

9.  और आखरी बात यह की आपका ब्लॉग या वेबसाइट मोबाइल रेस्पॉन्सिव होना चाहिए क्योंकि गूगल एडसेंस, गूगल का ही एक प्रोडक्ट है इसलिए गूगल का हर नियम इस पर भी लागू होता है और इसलिए जब तक आपका ब्लॉग मोबाइल के अनुकूल नहीं होगा AdSenss approval नहीं मिलेगा।

इन सभी के अलावा आपके पास यह भी होना जरुरी है-

  • Adsense publisher बनने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए अगर आप छोटे है तो गूगल एडसेंस अपने मम्मी या पापा के नाम से बनाये।
  • ब्लॉग कम से कम 2 महीने पुराना हो जिसपर आप काम भी करते हों।
  • ब्लॉग seo friendly व full developed होना चाहिए।
  • आपके ब्लॉग पर कम से कम 15 पोस्ट तो होने चाहिए।
  • आपके पास कोई पुराना एडसेंस खाता नहीं होना चाहिए (इस बारे में आपको एडसेंस की ज्यादा जानकारी आगे आने वाली पोस्ट्स में दी जायेगी).
  • कोई दूसरा Ad network या affiliate link किसी भी तरह का कोई लिंक नहीं होना चाहिए।
  • ठीक-ठाक ट्रैफिक होना चाहिए।

दोस्तों, अगर आप लोग इन सभी स्टेप के साथ हमारी Google adsense approval tips वाली पोस्ट के भी सभी स्टेप्स फॉलो करते हो तो मैं गारंटी देता हूं कि आपके ब्लॉग पर एडसेंस का अप्रूवल जरूर मिलेगा, क्योंकि यही सभी स्टेप्स फॉलो करके मैंने खुद ने सिर्फ 2 महीने के अंदर मेरे ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल ले लिया था तो आपको भी जरूर मिल जायेगा।

वैसे मैं उन लोगो से कुछ कहना चाहूंगा जो गूगल पर सर्च करते हैं- What is the minimum requirment for aaplying to adsense?, How do i get fast adsense approval?How to get approval of google adsense? जैसे आदि कीवर्ड सर्च करते रहते है तो भाइयों कुछ सर्च मत करो और मेरी इन दोनों पोस्ट को अच्छे से पढ़ लो और जीवन में उतार लो अगर फिर भी adsense अप्रूवल न मिले तो कमेंट जरूर कर देना क्योंकि आप लोगो की मदद करना ही मेरा कर्त्तव्य है आखिर टेक ब्लॉगर जो ठहरा।😊😊

आखरी वाक्य:
दोस्तों, मैंने तो अपना कर्तव्य निभा दिया अब आपका कर्त्तव्य बनता है कि आप इस पोस्ट को शेयर करे व कमेंट करें। बाकी बातें तो हमने कर ही ली।

January 20, 2020

How to Make Quiz Website हिंदी में

गूगल पर सब लोग कुछ न कुछ हमेशा सर्च करते रहते हैं, कोई एंटरटेनमेंट के लिए, कोई न्यूज के लिए तो कोई पढाई के लिए और ऐसे में कई ऐसी टाइप की वेबसाइट्स हे जिनकी डिमाण्ड बढ गई हे ओर इनमें से एक है Quiz website. ओर यह कुछ लोगों जैसे मेरे लिए रोजगार का अवसर बन गया है और मेरे जैसे कई लोग क्विज वेबसाइट बनाकर पैसा कमा रहे हैं।

आज मैं आप लोगों को Quiz website kaise banaye के बारे में बताऊँगा और उसका क्या-क्या प्रोसेस होता हे इसकी भी पूरी जानकारी डिटेल्स में बताऊँगा। तो चलिए शुरु करते हैं- Quiz Website Kya Hoti Hai Aur Kaise Banaye?

Quiz Website Kya Hoti Hai Aur Quiz Website Kaise Banaye?

Quiz Website क्या होती है?


वैसे दोस्तों मैं पहले यह बता चुका हूँ कि आप अपनी वेबसाइट कैसे बना सकते हैं अगर आपने वह नहीं पढा हे, तो यहां से पढ सकते हैं।


वेबसाइट/ ब्लॉग कैसे बनाएँ?

दोस्तों, इंटरनेट पर कोई भी अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर पब्लिश कर सकता है व अपने आइडियाज व नॉलेज को दुनिया के साथ बाँट सकते है, Quiz website में भी ठीक वैसा ही है।

जब कोई भी स्टुडेंट अपनी पढाई का पूरा सिलेबस कंप्लीट कर लेता है, तब वह अपने नॉलेज को बढाने के लिए सर्च इंजन (गूगल) पर उस टॉपिक से रिलेटेड Quiz सर्च करता है और उसको जो वेबसाइट दिखाई देती हे वह क्विज वेबसाइट्स होती हे, जो खासतौर पर सिर्फ प्रश्न-उत्तर के लिए बनी होती है।

आसान भाषा में कहूँ तो प्रशन-उत्तर वाली वेबसाइट्स को Quiz website कहते हैं।


Quiz Website कैसे बनाएँ?


अब आप यह समझ गए होंगे कि Quiz Website Kya Hoti Hai और अब मैं बताउँगा कि Quiz Website Kaise Banaye? in hindi इस सवाल का जवाब मैं आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा दुंगा ताकि आपको समझने में आसानी हो।

Step 1:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का ब्राउजर ओपन कर लें व सर्च करें "Google Forms"


Make Quiz Website By Google Forms.

Step 2:
अब जो सबसे पहला रिजल्ट गूगल फोर्म का दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Quiz Website by Google.

Step 3:
अब "Go to google forms" पर क्लिक करें।

Quiz Website Kaise Banaye?

Step 4:
जब गूगल फॉर्म खुल जाए तब "Template gallery" पर जाएँ।

Google Forms Quiz Website.

Step 5:
Scroll down करे व Education में "Blank quiz" form सिलेक्ट करें।

Quiz Website Kab Banayi Jati Hai?

Step 6:
फॉर्म सिलेक्ट करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां पर आपको Quiz डालनी है।



  1. सबसे ऊपर Title में अपनी क्विज का नाम डालना है जैसे मेरी क्विज का नाम है "Computer Quiz Hindi 2020"
  2. इसके बाद जो पहला प्रशन होगा वो भरना है।
  3. अगर Quiz के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं, तो Description में टाइटल के नीचे लिख सकते हैं।
  4. ऑप्शन्स किस तरह भरना है उसमें Checkbox चुनिए।

How to Make Quiz Website?

5. अब आगे इसमें दो ऑप्शन आपको पहले से ही मिलेंगे तो आप Add option पर क्लिक करके कितने भी ऑप्शन जोड सकते हो।

How to Make Quiz Website? In Hindi.

Google AdSense Approval Tricks

Blogger पर About Author Box कैसे लगाएँ?

6. नीचे बताए अनुसार Required कर दीजिए व Checkbox पर क्लिक कीजिए।

7. जैसे ही चेकबॉक्स पर क्लिक करेंगे एक ओर विंडो खुलेगी जहां से आप सही उत्तर भरें व उस प्रशन के अंक भी भरें जिससे यह पता चले कि यह प्रश्न कितने अंक का हैऔर 'Done' कर दें।

Quiz Website Pros & Cons.

8. अगर आप और भी प्रशन जोडना चाहते हे, तो नीचे जो दिखाई दे रहा है उसके '+' के निशान पर क्लिक करके नया प्रशन जोड सकते हे व उसमें भी यही प्रोसेस दोहरानी है।

How Add New Question in Quiz Website?


Step 7:
जब सारे प्रशन लिख लिए जाए उसके बाद 'Send' बटन दबाएँ जिससे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे जिनमें तीसरा वाला ऑप्शन चुनें व इसकी  Width व Height सेट करें और फिर कॉपी पर क्लिक करके कोड को कॉपी कर लें।

How to Share Quiz Website?


Step 8:
इतना करने के बाद अपने ब्लॉग में जाएँ, पोस्ट चुने व पोस्ट के Html में जाकर जहां Quiz लगाना हे उस जगह पर कोड को पेस्ट कर दें व कर लें।


अब जब भी कोई Quiz पर जाकर व उसे भरकर Submit करेगा तो एक नया विंडो खुलेगी

Quiz Website Blog Me Kaise Add Kare?

How Paste Quiz Website Code in Blog?

फिर जब वह View score पर क्लिक करेगा तो उसको पूरा ब्यौर मिल जाएगा जैसे-


  • कितने अंक उनको मिले हैं।
  • कौन-कौनसे प्रशन उनके सही है।
  • किन प्रशनों का उत्तर उन्होंने गलत दिया है व उनका सही उत्तर क्या है।

Quiz Website Kaise Banaye?

AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाएँ?

21 तरीके Blog Traffic बढाने के

Last Words:
दोस्तों, आशा करता हूँ आप लोगों को यह पता लग गया होगा Quiz Website Kya Hoti HaiQuiz Website Kaise Banaye In Hindi अगर कुछ रह गया हो तो कमेंट करके जरुर पूछिएगा मैं आपके सवाल जवाब पूरी सहमती के साथ दूँगा।

इस पोस्ट की अगर किसी ब्लॉगर भाई को जरुरत हो तो उसके साथ शेयर भी जरुर कर दीजिएगा जिससे उनकी मदद हो सके। धन्यवाद!

TOP 10 SEO TOOLS 

TOP 10 SEO TIPS हिंदी में