January 20, 2020

How to Make Quiz Website हिंदी में

गूगल पर सब लोग कुछ न कुछ हमेशा सर्च करते रहते हैं, कोई एंटरटेनमेंट के लिए, कोई न्यूज के लिए तो कोई पढाई के लिए और ऐसे में कई ऐसी टाइप की वेबसाइट्स हे जिनकी डिमाण्ड बढ गई हे ओर इनमें से एक है Quiz website. ओर यह कुछ लोगों जैसे मेरे लिए रोजगार का अवसर बन गया है और मेरे जैसे कई लोग क्विज वेबसाइट बनाकर पैसा कमा रहे हैं।

आज मैं आप लोगों को Quiz website kaise banaye के बारे में बताऊँगा और उसका क्या-क्या प्रोसेस होता हे इसकी भी पूरी जानकारी डिटेल्स में बताऊँगा। तो चलिए शुरु करते हैं- Quiz Website Kya Hoti Hai Aur Kaise Banaye?

Quiz Website Kya Hoti Hai Aur Quiz Website Kaise Banaye?

Quiz Website क्या होती है?


वैसे दोस्तों मैं पहले यह बता चुका हूँ कि आप अपनी वेबसाइट कैसे बना सकते हैं अगर आपने वह नहीं पढा हे, तो यहां से पढ सकते हैं।


वेबसाइट/ ब्लॉग कैसे बनाएँ?

दोस्तों, इंटरनेट पर कोई भी अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर पब्लिश कर सकता है व अपने आइडियाज व नॉलेज को दुनिया के साथ बाँट सकते है, Quiz website में भी ठीक वैसा ही है।

जब कोई भी स्टुडेंट अपनी पढाई का पूरा सिलेबस कंप्लीट कर लेता है, तब वह अपने नॉलेज को बढाने के लिए सर्च इंजन (गूगल) पर उस टॉपिक से रिलेटेड Quiz सर्च करता है और उसको जो वेबसाइट दिखाई देती हे वह क्विज वेबसाइट्स होती हे, जो खासतौर पर सिर्फ प्रश्न-उत्तर के लिए बनी होती है।

आसान भाषा में कहूँ तो प्रशन-उत्तर वाली वेबसाइट्स को Quiz website कहते हैं।


Quiz Website कैसे बनाएँ?


अब आप यह समझ गए होंगे कि Quiz Website Kya Hoti Hai और अब मैं बताउँगा कि Quiz Website Kaise Banaye? in hindi इस सवाल का जवाब मैं आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा दुंगा ताकि आपको समझने में आसानी हो।

Step 1:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का ब्राउजर ओपन कर लें व सर्च करें "Google Forms"


Make Quiz Website By Google Forms.

Step 2:
अब जो सबसे पहला रिजल्ट गूगल फोर्म का दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Quiz Website by Google.

Step 3:
अब "Go to google forms" पर क्लिक करें।

Quiz Website Kaise Banaye?

Step 4:
जब गूगल फॉर्म खुल जाए तब "Template gallery" पर जाएँ।

Google Forms Quiz Website.

Step 5:
Scroll down करे व Education में "Blank quiz" form सिलेक्ट करें।

Quiz Website Kab Banayi Jati Hai?

Step 6:
फॉर्म सिलेक्ट करते ही एक नई विंडो खुलेगी जहां पर आपको Quiz डालनी है।



  1. सबसे ऊपर Title में अपनी क्विज का नाम डालना है जैसे मेरी क्विज का नाम है "Computer Quiz Hindi 2020"
  2. इसके बाद जो पहला प्रशन होगा वो भरना है।
  3. अगर Quiz के बारे में कुछ लिखना चाहते हैं, तो Description में टाइटल के नीचे लिख सकते हैं।
  4. ऑप्शन्स किस तरह भरना है उसमें Checkbox चुनिए।

How to Make Quiz Website?

5. अब आगे इसमें दो ऑप्शन आपको पहले से ही मिलेंगे तो आप Add option पर क्लिक करके कितने भी ऑप्शन जोड सकते हो।

How to Make Quiz Website? In Hindi.

Google AdSense Approval Tricks

Blogger पर About Author Box कैसे लगाएँ?

6. नीचे बताए अनुसार Required कर दीजिए व Checkbox पर क्लिक कीजिए।

7. जैसे ही चेकबॉक्स पर क्लिक करेंगे एक ओर विंडो खुलेगी जहां से आप सही उत्तर भरें व उस प्रशन के अंक भी भरें जिससे यह पता चले कि यह प्रश्न कितने अंक का हैऔर 'Done' कर दें।

Quiz Website Pros & Cons.

8. अगर आप और भी प्रशन जोडना चाहते हे, तो नीचे जो दिखाई दे रहा है उसके '+' के निशान पर क्लिक करके नया प्रशन जोड सकते हे व उसमें भी यही प्रोसेस दोहरानी है।

How Add New Question in Quiz Website?


Step 7:
जब सारे प्रशन लिख लिए जाए उसके बाद 'Send' बटन दबाएँ जिससे आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे जिनमें तीसरा वाला ऑप्शन चुनें व इसकी  Width व Height सेट करें और फिर कॉपी पर क्लिक करके कोड को कॉपी कर लें।

How to Share Quiz Website?


Step 8:
इतना करने के बाद अपने ब्लॉग में जाएँ, पोस्ट चुने व पोस्ट के Html में जाकर जहां Quiz लगाना हे उस जगह पर कोड को पेस्ट कर दें व कर लें।


अब जब भी कोई Quiz पर जाकर व उसे भरकर Submit करेगा तो एक नया विंडो खुलेगी

Quiz Website Blog Me Kaise Add Kare?

How Paste Quiz Website Code in Blog?

फिर जब वह View score पर क्लिक करेगा तो उसको पूरा ब्यौर मिल जाएगा जैसे-


  • कितने अंक उनको मिले हैं।
  • कौन-कौनसे प्रशन उनके सही है।
  • किन प्रशनों का उत्तर उन्होंने गलत दिया है व उनका सही उत्तर क्या है।

Quiz Website Kaise Banaye?

AdSense Ad Serving Limit कैसे हटाएँ?

21 तरीके Blog Traffic बढाने के

Last Words:
दोस्तों, आशा करता हूँ आप लोगों को यह पता लग गया होगा Quiz Website Kya Hoti HaiQuiz Website Kaise Banaye In Hindi अगर कुछ रह गया हो तो कमेंट करके जरुर पूछिएगा मैं आपके सवाल जवाब पूरी सहमती के साथ दूँगा।

इस पोस्ट की अगर किसी ब्लॉगर भाई को जरुरत हो तो उसके साथ शेयर भी जरुर कर दीजिएगा जिससे उनकी मदद हो सके। धन्यवाद!

TOP 10 SEO TOOLS 

TOP 10 SEO TIPS हिंदी में

4 comments:

  1. Bhai Maine v .xyz domain purchase kiya but mujhe approval nhi mil rhaa

    ReplyDelete
  2. Bhai Maine 3 month ho Gaye abhi Tak approval nahi Mila. Aap mera blog visit karke reason Bata sakte ho?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Aap ek baar is post ko read kar lijiye aur phir apne blog me Jo kamiya hai unko remove kar dijiye. New updates ke baad AdSense approval kaise le.

      Delete

Your Comment Was Published After Approval!