March 7, 2020

Blog Me E-Mail Subscribe Box Kaise Add Kare?


अगर आप एक blogger हो तो आपको पता ही होगा कि email subscriber एक blog की traffic बढाने के लिए कितना जरुरी है। जब कोई व्यक्ति हमारे blog को subscribe करता है तो उसके पास हर new post का notification पहुँच जाता है और इससे हमारे blog पर organic traffic आता हे जो post की रैंकिंग व seo में बहुत मदद करता है।

Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?
Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?



Blog Me Email Subscribe Widget Kaise Add Kare?


इस पोस्ट में आप जानेंगे की blogger me email subscribe widget kaise add kare? अगर आप new blogger हो तो भी आपको यह समझने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यहां पर पूरा process इमेज में दर्शाया गया है- how to add email subscribe widget in blogger? in hindi.


Email subscription क्या है?


E-mail service यानि जब कोई विजिटर blog को subscribe करता है तो उसे आपकी new published post का mail मिलता हे जिससे वो आपके post पढने के लिए आपके blog पर आएगा. email delivery में सबसे बेहतर व मुफ्त सेवा है Feedburner की जो सबसे ज्यादा popular है।


Feedburner क्या है?


Feedburner एक email service है जो google की ही एक कंपनी है और इसका काम हमारी new post को email subscribers के पास भेजना होता है जिससे हमारे blog की traffic बढाने में मदद मिलती है साथ ही Feedburner एक free व better होने के कारण no.1 email service है।


Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?


आप blogger blog में 2 तरीकों से email subscribe widget लगा सकते हैं जिनमें से simple तरीका मैं आपको यहां बता रहा हूँ।



  1. सबसे पहले अपने blog में login हो जाइए व dashboard खोल लें।
  2. अब layout में जाएँ व add a widget पर click करें।
Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?
Blog में Email Subscribe Widget कैसे Add करें?





इसके बाद कुछ widget के नाम आपको दिखाई देंगे जिनमें से follow by email वाले option पर click करें।

Feedburner क्या है?
Feedburner क्या है?



  1. अब नया पेज खुलेगा जहा पर अपने हिसाब से widget का नाम दें।
  2. और fedburner link के साथ छेडछाड न करें।
  3. अब save पर click कर दें व save template पर click करें।
How to Add Email Subscriber Button in Blogger?
How to Add Email Subscriber Button in Blogger?



अब अपना blog open करके देख सकते हैं।

Feedburner Email Subscriber Button Kaise Lagaye?
Feedburner Email Subscriber Button Kaise Lagaye?


अब जब भी कोई visitor आपके blog पर आएगा और उस email box में अपनी email id डालकर blog को subscribe करेगा तो उस विजिटर को आपके नया post publish करते ही mail मिल जाएगा जिसपर click करके वह आपके blog पर पहुँच जाएगा।


आखिरी शब्द

दोस्तों, i hope की यह पूरा process आपको सही से समझ में आया होगा अगर फिर भी कोई समस्या है तो मुझे comment करके बता सकते हैं मैं आपके प्रश्न का जवाब जल्द ही देने की कोशिश करुँगा व blogging से जुडा कोई भी सवाल आप मुझसे पूछ सकते हैं।

0 COMMENT ::

Your Comment Was Published After Approval!