October 26, 2019

Blog Par About Author Box Kaise Lagaye? Full Information In Hindi

Blog Ki Admin Profile Me Photo Ko Show Kaise Kare अगर आप blogging करते है और अपने blog पर better article share करते है तो आपको अपने blog की हर post में अपना name photo और अपनी details add करनी चाहिए जिससे visitors आपको पहचाने और ये जान सके की इस blog का author कौन है। आज इस post में मैं आपको इसी के बार में बताने वाला हूँ की blog की हर post में author box कैसे add करते हैं।

WordPress Par About Author Box Kaise Lagaye
Blog Par Author Box Kaise Add Kare


अगर आप चाहते है की आपके visitors आपको पहचान सके और उन्हें पता रहे है की वो किस की website या blog पर activate है इससे आपका name भी होगा और लोगो को आपकी website को याद रखने में भी आसानी होगी। Blog की traffic बढ़ाने में भी help मिलेगी और भी बहुत से फायदे है blog में author box enable करने के so आइये जानते है।





Blogger Par Author Profile Kaise Edit Kare?


बहुत से ब्लॉगर और यूट्यूब चैनल्स आपको जो तरीका बताएँगे वह बहुत ही कठिन होगा। क्योंकि वह आपकी वेबसाइट की कोडिंग में छेडछाड करने को कहेगे। लेकिन हम जो तरीका आपको बता रहे हैं इसमे आपको कुछ भी नहीं बदलना है। आपको कुछ स्टेप्स फोलो करने हैं।

Step 1
सबसे पहले आप Blogger.com पर लॉगिन कर लें व Layout सेशन में जाएँ।

Step 2
Layout सेशन मे Add New Gadget पर क्लिक कर लें और HTML/Java को चुनें।

Step 3
अब नीचे दिया कोड कॉपी करें व पेस्ट कर दें। इस कोड में जहाँ भी निर्देश दिए हैं उन्हें बदल दें।

Step 4
अब कोड को Save कर दें।



<div class='articleAuthor'><div class='authorContent'><div class='authorLeft'><div class='authorAvatar'><center><img alt="Author: आपका या आपकी वेबसाइट का नाम" class="avatar avatar-120 photo dontshowit showit" height="120" src="यहाँ अपने फोटो का लिंक डालें" width="120" /><img/></center></div></div><div class='authorDetails'><h2>About Author :<a href​=​'https://www.hindiguruji.xyz' rel='author' title='Admin'>आपका नाम</a></h2></div>नमस्कार, मैं <span style="font-weight:bold;">आपका नाम</span>, <a href="https://www.hindiguruji.xyz">आपकी वेबसाइट का नाम</a> का Technical Author & Co-Founder हूँ. आप सभी के सहयोग से हमारा यह blog, हिंदी भाषा में online जानकारी उपलब्ध करवाने वाला एक popular blog बन चुका है. इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नई-नई जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे.;)</div></div>

दोस्तों, आपको यहां पर अपने फोटो का लिंक बनाकर डालना होगा। जिसे आप यहाँ से समझ सकते हैं या हमारा यह आर्टिकल पढ सकते हैं।



  1. New post लिखने के option पर जाओ और post में अपना photo upload करो।
  2. अब Compose/HTML option में से HTML पर click करें।
  3. अब coding में 2 तरह के link होंगे href और src आपको src के सामने वाला link use करना हैं।
दोस्तों I Hope आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। तो इसे ज्यादा से ज्यादा फैलाएँ व अपने सभी दोस्तों इसके बारे में बताएँ।

फिर मिलेंगे🙋🙋

4 comments:

  1. Anonymous2/11/19

    sir kya aapko aapke adsense account par ad serving limite aayi thi kya aur yah kaise hati

    ReplyDelete

Your Comment Was Published After Approval!