September 28, 2019

Wordpress पर Free में Blog कैसे बनाएँ? Step By Step गाइड

WordPress Par Free Blog Kaise Banaye? A Step-By-Step Guide


WordPress पर Blog बनाना Blogger पर ब्लॉग बनाने जैसा ही है पर आपको इसमें Hosting खरीदनी पडती है, जो Blogger में आपको Free में मिलती है | पर मैं आज आपको बताऊँगा कि आप कैसे Free में WordPress.com पर Blog बना सकते हैं |

WordPress पर Free में Blog कैसे बनाएँ? और Free में Hosting कैसे लें? इन सभी सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट को पढकर मिल जाएँगे |


Wordpress में Blog क्यों बनाना चाहिए?


आपके मन में सवाल होगा कि जब हम Blogger और WordPress दोनों में ही Blog बना सकते हैं तो फिर वर्डप्रेस में ही क्यों Blog बनाना चाहिए और हर कोई क्यों WordPress को ही इस्तेमाल करता है? है ना !

तो इसका सीधा जवाब है कि WordPress में Blogger से कई ज्यादा  Features मौजूद है और यह काफी आसान भी है | WordPress को एक नवसीखिया भी बडी आसानी से सीख सकता है जबकि Blogger को कोई Technical Person ही अच्छे से इस्तेमाल कर सकता है | WordPress में Plugins Install करने पडते हैं जबकि Bloger में पूरे Blog की HTML में Editing करनी पडती है जिसे Coding की अच्छी Knowledge के बिना करना असंभव है |

Android App Kaise Banaye?

SEO Tips In Hindi

Wordpress पर फ्री Blog कैसे बनाते है?


Step 1: सबसे पहले WordPress.com वेबसाइट पर जाएँ और Create Blog पर क्लिक करें |

Create Blog पर क्लिक करते ही आपको एक Theme Choose करने के लिए कहा जाता है जहां आप अपनी पसंद से कोई भी Theme सिलेक्ट कर सकते हैं |


Step 2: अब आपको अपना Domain Name चुनने को कहा जाता है | आप यहां से Free Domain Name (http://example.wordpress.com) भी लगा सकते हैं या कोई Domain Name खरीदकर भी लगा सकते हैं |

चूँकि हम यहां Free में Blog बना रहे हैं, तो हम example.WordPress.com डोमेन नाम सिलेक्ट कर लेते हैं |


Step 3: अब Select For Free पर Click करके आगे के Steps पर जाएँ | जहां पर आपको निम्न चीजें भरनी है |


Step 4:

  1. अपना E-mail Address डालें जिस पर आप अपना WordPress Blog बनाना चाहते हैं |
  2. अब अपना Username डालें |
  3. एक Strong Password बनाएँ जिसमें Capital Letter(A), Lower Letter(a), Special Character(@) और Number(1) शामिल हों |
  4. Create My Account पर क्लिक करें |

Photo Ka Link Pata Kaise Banaye?

10 Best SEO Tools

WordPress के लिए Free में Hosting कहाँ से लें?


जैसा कि हम सब जानते हैं, कि Self-hosted WordPress blog या Website बनाने के लिए हमें Domain Name और Web hosting purchase करनी पडती है | अब domain name तो सस्ते में मिल जाता है पर Web hosting बहुत महंगी पडती है, तो ऐसे में हम फ्री की Web hosting लेंगे | लेकिन फ्री वेब होस्टिंग की कुछ Limitations होती है | यहां पर हम जानेंगे कि oooWebHost पर WordPress Blog कैसे Setup करें? यह फ्री होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है |

सबसे पहले OOOWebHost.Com पर जाएँ और Signup करें | Signup के Button पर क्लिक करें और जो नया पेज खुलेगा इसमें अपनी साइट का नाम डालें और Get Free hosting के button पर Click करें |

अब एक Popup Window Open होगी जहां जिसे I'm Pro पर क्लिक करके Skip कर दें | अब आपको अपनी E-mail Verify करना होगा जिसके बाद आपको Success का Message मिल जाएगा अब आप इसे अपने WordPress पर Install कर लीजिए |

लेकिन इस Web hosting में आपके Blog पर रोजाना 1000 Visitors ही Visit कर सकते है, इससे ज्यादा होने पर आपके ब्लॉग की Loading Speed बहुत कम हो जाएगी और आपकी हर 24 घंटे में 1 घंटे के लिए डाउन रहेगी और इस Time को आप Set भी कर सकते हैं | और वैसे भी फ्री में हमें इससे ज्यादा ओर क्या मिल सकता है |


Last Words: मुझे आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आप इसकी मदद से वर्डप्रेस पर फ्री में ब्लॉग बना सकें | अगर आपको कोई भी प्रोब्लम हो, तो कमेंट कीजिए और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वो भी वर्डप्रेस पर फ्री में ब्लॉग बना सकें |

1 comment:

Your Comment Was Published After Approval!