August 24, 2019

Diwali Celebration 2019: दीपावली की पूरी जानकारी




दीपावली को इस साल पूरे भारत में 27 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा.

यह हिंदुओं का प्रमुख त्योहारों में से एक है. दीपावली पर घरों में मिठाईयाँ बनाई जाती है, भगवान की पूजा की जाती है, जानवरों को भी इस दिन पूजा जाता है और प्रार्थना की जाती है.

दीपावली पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है और प्रार्थना की जाती है कि "सभी मिलजुलकर हंसी-खुशी रहे." पश्चिमी बंगाल में इस दिन देवीट काली की पूजा की जाती है, उनका मानना हे कि यह उन्हें शक्ति देती है.

Diwali celebration 2019 in India hindi


दीपावली से पहले क्या-क्या तैयारियाँ करें?



  • सबसे पहले अपने मकान को साफ करें

  • घर के बाहर से दरवाजे की तरफ आने के पैरों के निशान बनाएँ

  • नए कपडे, गहने या अन्य कोई सजावटी सामान खरीदें

  • घर के बाहर रंगोली बनाएँ व अंदर से घर को फूलों व रोशनी से सजाएँ

  • घर के हर कोने में रोशनी के लिए दिए लगाएँ खासकर खिडकियों पर

  • घर पर मिठाईयाँ बनाएँ

  • अपने दोस्तों व परिवार वालों के साथ दीपावली मनाएँ, अगर कोई रुठा है तो उसे मनाएं व दूर हे तो उन्हें फो करके बधाई दें

  • सभी के साथ मिल-जुलकर पटाखे फोडें व उन्हें तोहफा दें


diwali celebration sweets


दीपावली पर आप क्या प्लान कर सकते हैं?



  • आप इस दिन हनीमून का प्लान बना सकते हैं व किसी ठंडे स्थानों जैसे शिमला में घूमने जा सकते हैं.

  • अगर पूरे परिवार को कहीं घुमाने की सोच रहे हैं तो यह दिन बहुत बढिया है अपने परिवार को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं.

  • अपने माता को तीर्थस्थल पर भेज सकते हैं.

  • कोई नया सामान खरीदना चाहते हैं, तो यह बहुत शुभ दिन माना जाता है.

diwali celebration diya



दीपावली का महत्व


दीपावली को भगवान राम के 14 सालों के वनवास से लौटने व रावण को मारने की खुशी में मनाया जाता है, इसे Light Festival के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि इस दिन हर घर में दिए जलाए जाते हैं. यह त्योहार 5 दिन का होता है. कुछ लोगों का मानना है, कि इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्षमी का विवाह हुआ था.


diwali celebration decoration

दीपावली पूरी दुनिया में कहां-कहां मनाई जाती है?


दीपावली पूरी दुनिया में मनायी जाती है. जहां-जहां हिंदुओं व सिक्खों की तादाद ज्यादा है इस दिन वहां पर सरकारी अवकाश होता है. भारत समेत यह नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, सिंगापुर, म्यांमार, इंडोनेशिया, ब्रिटेन, मलेशिया, थाईलैण्ड, गुयाना, जापान, फिजी, टोबागो, अफ्रीका व ऑर्ट्रेलिया में यह त्यौहार बडे उत्साह से मनाया जाता है.



दीवावली पर क्या-क्या बनाया जाता है?


दीपावली को बडे जोर-शोर से मनाते हैं और मिठाईयाँ खिलाकर त्यौहार मनाते हैं. इस दिन प्रका के व्यंजन बनाये जाते हैं, जैसे- गुलाब जामुन, माल पुआ, पताशा, समोसा, छोलाफई, मुरुक्कु आदि.

diwali celebration crackers


दीपावली पर बरती जाने वाली सावधानियाँ




  • आप इस दिन मोटे कपडे न पहनें बल्कि हल्के कपडे पहनें जिससे आपको सुविधा हो.

  • किसी को भी पटाखे चलाते समय चोट लग सकती है इसलिए Firsr aid kit तैयार रखें.

  • बंद कमरे या बंद जगह में पटाखे न फोडें.

  • बच्चों को बडे पटाखे या रॉकेट चलाने को न दें.

  • पटाखों हाथ में न फोडें व रॉकेट को हाथ में पकडकर न चलाएँ.


diwali celebration rangoli


दीपावली के अहम दिन


धनतेरस (Day 1):

धनतेरस के दिन धन व धन की देवी लक्षमी की पूजा की जाती है और धन की क्रपा बनी रहे ऐसी प्रार्थना करते हे. इस दिन से दिवाली की शुरुआत हो जाती है इस दिन घर की साफ-सफाई व सजावट की जाती है. इस कोई सामान खरीदना शुभ माना जाता है और इसी दिन मिठाईयां बनाई जाता है. धनतेरस से नया साल भी शुरु होता इसलिए लोग दिवाली कैलेंडर भी खरीदते है.

नरक चतुर्दशी (Day 2):

माना जाता हे कि इस दिन भगवान क्रष्ण ने नारकासुर का वद्ध किया था. एक तथ्य के मुताबिक नारकासुर ने 16,000 राजकुमारों का अपहरण किया था. नरक चतुर्दशी को तमिलनाडु, गोवा व कर्नाटक में दिवाली मनाते हें. और वहां के हिंदु मंदिर जाते है.

लक्षमी पूजा (Day 3):

इस दिन हिंदु, जैन व सिख मंदिर जाकर प्रार्थना करते हे व घर पर दीपक जलाते है. ऑफिस के लोगों को बॉनस, बच्चों को तोहफा दिया जाता हे. लक्षमी पूजा को नाबालिग व शादी-शुदा औरते साडियाँ पहनकर लक्षमी पूजा के लिए जाती है. रात के समय लोग पटाखे फोडकर जश्न मनाते हैं.

पडवा/गोवर्धन पूजा (Day 4):

दीपावली का आखिरी दिन पडवा या गोवर्धन पूजा कहा जाता हे. माना जाते है कि विष्णु ने इस दिन बाली का वध्द किया था.

भाई-दूज (Day 5):

इस दिन भाई अपनी बहन के यहां जाते हैं व इस त्यौहार को हंसी-खुशी मनाते हैं.


जानकारी पसंद आयी हो तो अपने सभी मिलने वालों को शेयर करें! धन्यवाद । शुभ दीपावली ।

0 COMMENT ::

Your Comment Was Published After Approval!